प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र में वनविभाग के बीट प्रभारी रणजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 21 सितंबर को फोन पर खबर मिली कि मदरियापुर स्थित आम के दो पेड़ों की डालों को काटकर उठाया जा रहा है। केवल एक पेड़ बचा हुआ है मना करने भी लोग नहीं मान रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो पेड़ काटने वाले लोग लकड़ी उठा ले गए थे। पुलिस ने बीट प्रभारी रणजीत सिंह की तहरीर पर महेंद्र हरिजन निवासी बारी का पुरवा भदरी, पेड़ मालिक निवासी मदरियापुर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...