प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- बाघराय। थाने के दरोगा विनोद कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ सोमवार सुबह कमासिन बाजार की ओर गस्त पर निकले थे। तभी देवरी गांव में हरे तीन पेड़ नीम काटने की सूचना मिली। पुलिस टीम पहुंची तो राजेश सरोज, गुलजार अहमद मशीन से पेड़ काटकर उसके टुकड़े कर रहा था। पुलिस दोनों को हिरासत में लिया, उनके कब्जे से हरा पेड़ काटने वाले दो कटर मशीनें, कुल्हाड़ी आदि सामान बरामद हुए। दरोगा विनोद शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने राजेश कुमार निवासी कोड़राजीत, गुलजार अहमद निवासी धनवासा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...