आगरा, जुलाई 20 -- तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के गांव कुतकपुर गोला में हरे पेड़ की कटाई का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में गांव में हरा बबूल का पेड़ काटते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर फतेहाबाद विशाल राठौर ने बताया कि टीम ने मौके पर जांच की तो एक हरा पेड़ कटा हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...