बगहा, अगस्त 22 -- रामनगर। नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार को दोन से होकर गुजरने वाली पहाड़ी नदियां उफना गई हैं। हरनाटांड़ के हरहा नदी में अचानक सैलाब आने से शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली तेज धार में बह गई। चालक व खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। ट्रैक्टर तेज धार में बहकर कुछ दूरी पर जाकर फंस गया। ट्रैक्टर ट्रॉली से हरनाटांड़ से सामान लेकर लोग दोन जा रहे थे। नौरंगिया दोन पंचायत के मुखिया गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश से हरहा, भलूई, कापन, धमदाहा समेत आधा दर्जन नदियों में उफान है। हरहा नदी में अचानक पानी बढ़ने से सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई। हालांकि, इसमें जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। दोपहर बाद से नदी में पानी कम होना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि नल-जल योजना की पाइप व अन्य सामग्री ट्रैक्टर...