मोतिहारी, जुलाई 13 -- हरसिद्धि. निस। हरसिद्धि में बाइक चोर का आतंक बढ़ गया है। प्रखंड परिसर से सरकारी अमीन विनोद कुमार मिश्रा की बाइक चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित शेड मे बाइक ख़डी कर अंचल कार्यालय में काम करने गए, वापस लौटने पर बाइक गायब थी। अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। जबकि दुदही के रहने वाले खलील अंसारी की बाइक हरसिद्धि स्टेट बैंक परिसर से चोरी हो गई है. उनकी पत्नी अफसाना खातून ने बताया कि बैंक से पैसा निकालने वे अपने पौत्र जिआउद्दीन के साथ बैंक मे गई। बैंक के बाहर बाइक ख़डी कर अंदर गई। पैसा निकालकर लौटने पर बाइक गायब थी। बबन धवही गांव से एक निजी फाईनेंस कर्मी की बाइक चोरी हो गई है। चोरी गई बाइक प्रमानन्द सहनी के पुत्र रंजीत कुमार निषाद की है. जो मोतीपुर अन्नपूर्णा फाईनेन्स मे कार्य करते है. वे अपने ...