मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी,हिटी। जनसुराज पार्टी ने हरसिद्धि व ढाका विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हरसिद्धि से अवधेश राम व ढाका से डॉ.एल बी प्रसाद को टिकट दिया गया है। हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज के प्रत्याशी अवधेश राम तुरकौलिया प्रखंड के चारगाहा पंचायत के मोहब्बत छपरा गांव निवासी हैं। 25 सितंबर 1982 को मोहब्बत छपरा गांव में जन्मे अवधेश राम ने एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वे वर्ष 2011 से 2016 तक तुरकौलिया प्रखंड के प्रमुख रहे। प्रमुख बनने के पहले वे सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। शिक्षक पद से त्यागपत्र देकर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। वे पूर्व में हरसिद्धि विधानसभा में जदयू के राज्य परिषद के सदस्य , प्रदेश सचिव व राजनीतिक सलाहकार भी रहे। उनकी पत्नी...