मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हरसिद्धि प्रशासन की सख्ती देख हरसिद्धि बाजार में मुख्य पथ से लोग स्वतः सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिए हैं। प्रशासन की चेतावनी का असर ऐसा दिखा कि बाजार के अधिकांश दुकानदारों ने स्वयं ही अपने शेड और अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है। यह कदम प्रशासन की तत्परता के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों की जागरूकता का परिणाम है। बताते चलें कि गुरुवार को सीओ अरविंद कुमार चौधरी के निर्देश पर अंचल अमीन विनोद कुमार मिश्रा, खुशबू कुमारी, नितेश कुमार के साथ हल्का कर्मचारी विशाल कुमार और चंदन कुमार ने पूरे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानों के आगे बनी अतिक्रमित जगहों को फीता खींचकर चिन्हित किया और लाल रंग से तीर का निशान लगाते हुए तत्काल हटाने की चेतावनी दी।...