जौनपुर, मार्च 13 -- सिंगरामऊ। क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाला इमिलिया घाट के पुल पर आने-जाने के लिए बाईपास शॉर्टकट मार्ग गौजा मेढ़ा है। इस संपर्क मार्ग से निकलने वाली सड़क हरसिंहपट्टी फिरोजपुर संपर्क मार्ग को विधायक बदलापुर के प्रयास से छह सौ मीटर तक बना दी गई थी। लेकिन बनने के कुछ समय बाद जर्जर हो गया। विधायक रमेश मिश्रा के प्रयास से दोबारा इसकी रिपेयरिंग कराई गई। लेकिन बीच में छह सौ मीटर रास्ता पूरी तरह जर्जर और टूट चुका है। गर्मी के दिनों में राहगीर किसी तरह आ जा रहे हैं। लेकिन बरसात के समय में आवागमन करना दुश्वार हो जाएगा। बरसात के दिनों में कई लोग गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं। फिरोजपुर गांव से भी निकलने के बाद लगभग चार सौ मीटर खड़ंजा बना हुआ है। लेकिन यह बीच में छह सौ मीटर का कार्य विभाग को बनाने के लिए छोड़ दिया ...