हाजीपुर, फरवरी 11 -- गोरौल। संवाद सूत्र प्रखंड के हरसेर गांव स्थित वाया नदी तट पर संभालू शाह बाबा रहमततुल्लाह अलैह के मजार पर सोमवार से आयोजित दो दिवसीय उर्स के दौरान अकीदतों ने चादर पोशी की। चादर पोशी के दौरान इनायतनगर गंजहाट से उनके अकीदतों ने गाजे बाजे के साथ गोरौल चौक, हरसेर होते हुए बाबा के मजार पर पहुंचे और चादरपोशी की। उसके बाद मजार पर चादरपोशी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। उर्स आयोजन कमिटी के सचिव इरशाद अहमद ने बताया कि पहले दिन जलसा का कार्यक्रम आयोजित की गयी है। रात्रि में लखनऊ के महिला पुरुष कलाकार द्वारा कब्बाली का कार्यक्रम आयोजित है। मेला भी है जहां सभी समुदाय के लोग खरीद बिक्री कर रहे हैं। उर्स आयोजक कमिटी के सदस्य शमशाद अहमद, अंसार अहमद, तरन्नुम परबीन के साथ जाहिद वारसी ने बताया कि उर्स के दौरान आने जाने वाले बाबा के अनुयायिय...