हजारीबाग, जुलाई 21 -- दारू, प्रतिनिधि । दारु थानाक्षेत्र अंर्तगत हरली गांव में शनिवार की रात एक घर में चोरी का मामला सामने आया। जिस घर मे चोरी हुई वह घर हरली निवासी मोहम्मद मंजूर का था। घटना के संदर्भ में मोहम्मद फारूक ने बताया कि उनलोग सभी अपने परिवार के साथ हज़ारीबाग में रहते थे। रविवार के दोपहर में जब मैं उनके घर में गया तो देखा कि इस घर में चोरी हो गई है। घर का अलमीरा पलटा हुआ है व दो बड़ा बक्सा का ताला टुटा हुआ पाया। चोरी कब हुई कैसे हुई इसकी भनक हमलोगों को नही है। चोरों ने घर मे रखे 2.50 लाख का जेवर व 30 हज़ार नकद रुपए ले भागे।फारुख ने बताया कि चोरी की सूचना दारु थाना प्रभारी को मौखिक रूप से दिया हुं। खबर लिखे जाने तक थानां मे आवेदन नही दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...