मधुबनी, अक्टूबर 1 -- हरलाखी, । हरलाखी थाना परिसर में 75 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से हो रही है। यहां की मान्यताएं अदभुत है। स्थापना काल से ही पूजा में थानाध्यक्ष ही पूजा में बैठते हैं। लेकिन इस बार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व कमेटी के अन्य लोग पूजा में बैठे हैं। हर वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर काफी पहले से ही थाना के अधिकारी व कर्मी समेत स्थानीय लोगों में काफी उत्साह बना रहता है। कमेटी के लोग पूरे तन्मयता से पूजा कार्य मे जूट रहते हैं। स्थानीय लोग भी उत्साहित वातावरण में एक ओर जहां थाना परिसर स्थित मां दुर्गा के विशाल मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ लगे रहते हैं, वहीं दूसरी ओर मेला व रंगारंग कार्यक्रम के लिए साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के ब्यापक इंतजाम भी किये जाते हैं। यहां के पूजा की कई विशेषताएं ...