मधुबनी, दिसम्बर 22 -- हरलाखी। अलग-अलग गांवों से हरलाखी थाना की पुलिस ने 3 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के कलना गांव के नरेंद्र कुमार ठाकुर, गंगौर गांव के छोटे यादव एवं मुन्ना भंडारी के रूप में बताए गए हैं। सभी वारंटी को हरलाखी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया तीनों गिरफ्तार वारंटी के गिरफ्तारी के संबंध में कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था। जिसको पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...