लोहरदगा, मई 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा हरमू रोड निवासी दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले नदिया हरमू रोड कार्तिक उरांव स्मारक के समीप स्थित 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले की तुलना में अब यहां अत्यधिक घर हो जाने के कारण बराबर ट्रांसफार्मर जल जाता है। इसलिए यहां 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग सांसद से किया। सांसद ने कहा कि 100 केवी का ट्रांसफार्मर शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। अपने घरों की सूची उपलब्ध करा दें। 200 केवी का ट्रांसफार्मर भी यहां लगवा दिया जाएगा सांसद ने महिलाओं से महिला मंडल के संबंध में जानकारी ली। उन्हें कहा कि जिन महिला मंडल को अभी तक रिवाल्विंग फंड नहीं मिला है...