रांची, जनवरी 25 -- रांची। रिम्स के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष व हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉ रमेश लाल रजक का निधन हो गया। हरमू मुक्तिधाम में रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर समाज के लोगों ने उनके आवास और घाट पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उनका निधन मेडिका हॉस्पिटल में रात्रि दस बजे हुआ। हरमू मुक्तिधाम में डॉ कृष्ण कुमार, डॉ आश्विन, उपेंद्र रजक, संतोष रजक, डॉ अमिताभ, डॉ भुवन, डॉ दिलीप कुमार, डॉ कपिल देव रजक, डॉ विजय, डॉ अजय राज, कृष्णा रजक, बिनोद रजक, मनीष लाल रजक, श्यामनंदन प्रसाद, अशोक रजक व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...