नई दिल्ली, जनवरी 14 -- वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। भारतीय कप्तान मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की कर रही हैं और उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड इस लीग में अपने नाम कर लिया है, जो अभी तक कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है। हरमनप्रीत कौर एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मेग लैनिंग और दमदार ऑलराउंडर एलिस पैरी को पीछे छोड़ दिया है। ओवरऑल वह 1000 प्लस रन बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं। हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार 13 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 43 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी दौरान हरमनप्रीत कौर भारत की पहली क्रिके...