विकासनगर, नवम्बर 30 -- हरबर्टपुर के चारों मार्गों पर रविवार को सुबह से शाम तक जाम लगता रहा। इस कारण वाहन सवारों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। हरबर्टपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से भी जाम लग रहा है। हरबर्टपुर के प्रमुख मार्गों पर लगने वाले जाम से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोज लगने वाला जाम लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। चार राज्यों को मिलाने वाला हरबर्टपुर कस्बा तीन औद्योगिक नगरों का भी मिलन स्थल है। लिहाजा यहां हर रोज यातायात का भारी दबाव रहता है। यहां से देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा देहरादून से ...