बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बीहट। निज संवाददाता बरौनी थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत सड़क के किनारे हरपुर में निर्माधाधीन वास्तु विहार कॉलोनी के पीछे खेत से सोमवार की शाम बरामद शव की शिनाख्त हो गई। मृतक की पहचान तियाय ओपी के तकिया पंचायत के दादपुर वार्ड तीन निवासी विपिन चौधरी के पुत्रों अमन (19 वर्ष) तथा चमन (16 वर्ष) के रूप में हुई है। तेयाय थाना पुलिस के द्वारा जानकारी मिलने पर बेगूसराय सदर अस्पताल जाकर परिजनों ने शव की पहचान की है। बरौनी थाना निरीक्षक आर. के. ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी। मृतक के पिता बिपिन चौधरी ने बताया कि 20 अप्रैल की सुबह करीब दस बजे उनके दोनों पुत्र अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर सवार होकर तकादा करने के लिए जाने की बात कहकर घर स...