समस्तीपुर, मई 24 -- दलसिंहसराय/विद्यापतिनगर। हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के हरपुर बोचहा हॉल्ट के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के सिमरी थाने के परेरी गांव निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र भिखारी यादव (30) के रूप में की गई। ट्रेन पकड़ने हाल्ट पहुंचे यात्रियों की सूचना पर शुक्रवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया। युवक किस ट्रेन की चपेट में एवं कब आया यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताया गया कि मृतक के पास से बरामद डायरी में लिखे नम्बर पर कॉल करने पर कॉल रिसीव करने वाली रीमा यादव ने बताया कि मृतक उसका मामा था। उसने बताया कि भिखारी चालक का काम करता था तथा कभी-कभी निजी वाहन चलाता था। लेकिन दो-तीन माह से वह घर से लापता था।। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना ...