कानपुर, दिसम्बर 20 -- रसूलाबाद। सीएचसी में सीजेरियन से प्रसव कराए जाने लगे हैं। शनिवार को महिला डाक्टर सना खान व डॉ. विजय प्रकाश दुबे द्वारा आपरेशन से प्रसव कराया गया। शहबाजपुर गांव निवासी आकाश सिंह की पत्नी मनीषा को भर्ती कराया गया था। पहला बच्चा आपरेशन से कराया गया। इसके पहले भी सीजेरियन कराए जा चुके हैं। अधीक्षक डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि कानपुर व जिला अस्पताल के लिए अब दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी। रसूलाबाद अस्पताल में निशुल्क आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...