छपरा, अप्रैल 23 -- पलानी में रखी पांच साईकिलें, एक मोटर साईकिल व एक टेम्पू भी आग की भेंट चढ़ा लहलादपुर, एक संवाददाता। हरपुरकोठी गांव में बुधवार को अचानक लगी आग से पांच पलानीनुमा घर जल कर राख हो गये। घटना दोपहर के डेढ़ बजे के आस पास की बतायी गयी है। आग लगने की घटना के बाद पांच परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है। जानकारी के मुताबिक हरपुरकोठी गांव के वार्ड नंबर चार के दलित वस्ती में अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की बात कही गयी है। आग की घटना में जिन लोगों का आशियाना उजड़ा है उनमें शंकर मांझी, संतोष मांझी, इंद्रदेव मांझी, जगदेव मांझी व शारदा देवी पति राजू मांझी शामिल है। आग ने घर में रखे बिछावन, पहनने वाले कपड़े, गहने, रुपये, खाने के लिये रखे अनाज, सहित कई चीजे लील लिया है। पीड़ित पर...