हरदोई, नवम्बर 5 -- हरपालपुर। हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रसव के लिए आई महिला का पति अस्पताल की छत से गिरकर घायल हो गया। युवक अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने आया था। दुर्घटना में घायल होने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं प्रसव के बाद जन्मे नवजात की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। अरवल थाना क्षेत्र के दहेलिया गांव निवासी 30 वर्षीय संजीव मंगलवार रात पत्नी बबली को प्रसव के लिए हरपालपुर सीएचसी लेकर आया था। डॉ. अजीत मणि ने बताया कि संजीव शराब के नशे में था और इसी दौरान अस्पताल की छत से नीचे गिर गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। संजीव की मां कमला ने बताया कि अंधेरा होने और नशे की हालत में उसका बेटा छत से नीचे गिर गया। इसक...