बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- हरनौत में विधायक की जीत पर मनी विजयादशमी 10वीं बार जीते नेता हरनौत का एक बार फिर करेंगे प्रतिनिधित्व विजय उत्सव में बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़ हरनौज जदयू पार्टी कार्यालय में भी दिनभर रहा होली का जश्न फोटो : हरनौत हरि : हरनौत बाजार में शनिवार को विधायक हरिनारायाण सिंह की लगातार 10वीं जीत का जश्न मनाते लोग। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत विधान सभा से जीत कर हरिनारायण सिंह ने लगातार 10वीं जीत का रिकॉर्ड बनाकर लोगों का मन मोह लिया है। इस जीत के बाद हरनौत बाजार में शनिवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान हरिनारायण सिंह ने सुशासन की कसौटी पर खरा उतरने का संकल्प लिया। बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में दसवीं बार चुने जाने का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने वाले विधायक हरिनारायण सिंह की इस जीत पर हरनौत बाजार में समर...