बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में मंगलवार को फायरिंग कर रहा बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मनोज बिंद अपने घर की छत पर देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक मिस फायर गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...