बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के चंडी रोड में विनती यादव के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने देसी-विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि 23 लीटर देसी शराब मिली है। इसके अलावा विदेशी शराब की छोटी-बड़ी 90 बोतलें और 19 टेट्रा पैक बरामद किया गया है। धंधेबाज ने भागने की कोशिश की। जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...