बिहारशरीफ, मई 24 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव के पास एक देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। बाइक पर सवार दो युवक हथियार लेकर हरनौत बाजार की ओर आ रहे थे। उनकी पहचान पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घाघ गांव निवासी रजनीश कुमार और बेलछी थाना क्षेत्र के टीलहरि गांव निवासी संतोष गोप के रूप में की गयी है। उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...