बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- जन्म के 5 घंटे बाद ही हुई उसकी मौत बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत प्रखंड के कोलावां गांव में सोमवार को दुर्लभ बच्ची ने जन्म लिया। बच्ची सिर पूरी तरह से विकसित नहीं था। विचित्र बच्ची के जन्म लेने की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची की मौत जन्म के पांच घंटे बाद ही हो गयी। हालांकि, इस दौरान ग्रामीण बच्ची को भगवान का अवतार मानकर पूजा-पाठ भी करने लगे। गांव निवासी प्रणय कुमार की पत्नी नेहा देवी को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई। देर होने के कारण उन्हें घर में ही बच्ची को जन्म देना पड़ा। बच्ची को देखते ही लोग चौंक गये। खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गयी। हालांकि, नेहा का एक तीन साल का बेटा भी है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। चिकित्सकों की माने तो एनेनसेफली नाम की बीमारी के कारण ऐसा हुआ है। इससे...