बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- फोटो : हरनौत भीम-हरनौत में गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह का स्वागत करते लोग। हरनौत, निज संवाददाता। राज्यसभा सांसद सह चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह गुरुवार को हरनौत पहुंचे। लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। रांजगीर से पटना लौटते समय रांची रोड स्थित निजी अस्पताल में पास मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला से लाद दिया। मंच के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट किया। डॉ. सिंह ने समाज को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए मिलकर काम करें। मंच का मुख्य उद्देश्य समाज की आवाज को मुखरता से उठाना है। चंद्रवंशी समाज के गौरवशाली इतिहास को सामने लाना और उसके आधार पर भविष्य की राह तैयार करना उनका लक्ष्य है। जिलाध्यक्ष न...