बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने बिजली का तार चुरा लिया। चोरों ने करीब 40 पोल में लगे तार की चोरी कर ली। ग्रामीण हीरा पासवान, मुन्नी शर्मा ने बताया कि गांव के ताड़ापर खंधे में कृषि कार्य के लिए तार लगाया गया था। अभी इसमें बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गयी थी। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। बिजलीकर्मी सिकंदर कुमार ने बताया कि करीब दो किलोमीटर तक तार काटे गये हैं। कुछ तार पास के एक तालाब के पास मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...