बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में शनिवार की रात करंट से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक 48 वर्षीय दौना रविदास है। उनके भाई ने बताया कि रात को वे चापाकल पर पैर धोने के लिए गली से जा रहे थे। तभी बिजली प्रवाहित तार टूटकर उनके उपर गिय गया। करंट से वे बुरी तरह से झुलस गये। उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पीड़ित परिवार ने विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...