बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- बीडीओ ने टीम के अधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ डॉ. पंकज कुमार ने बैठक की। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके संचालन के लिए एक टीम का गठन किया गया है। बैठक में टीम के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने व चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। एलबीएसएम की वीसी और नियंत्रण कक्ष की सहायक पदाधिकारी प्रियदर्शिनी कुमारी ने बताया कि कंट्रोल रूम के संचालन के लिए 20 कर्मियों की तैनाती की गयी है। इसमें जीविका के बीपीएम आफताब आलम को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सहयोग के लिए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ऋचा कुमारी, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र और एसएस समेत कुल 20 कर्मी शामिल हैं। इन सभी को शांतिपूर्...