बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- हरनौत, निज संवाददाता। बाजार स्थित एसबीआई बैंक के पास से शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित 41 वर्षीय शिक्षक प्रकाश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बाइक खोजने की गुहार लगायी है। चैनपुर निवासी प्रकाश कुमार ने कहा कि वे शुक्रवार की संध्या साढ़े पांच बजे बैंक के पास बाइक लगाकर सामान खरीदने गए। मात्र पांच मिनट बाद सामान लेकर लौटै, तब बाइक गायब थी। आसपास के दुकानदारों से भी इस संबंध में कुछ सुराग नहीं मिला। थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...