बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- हरनौत क्लस्टर को 28 लाख का हुआ शुद्ध मुनाफा सैकड़ों महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, सपनों ने भरी ऊंची उड़ान आम सभा में जीविका दीदियों को दी गयी योजनाओं की जानकारी इस वर्ष सीएलएफ से जुड़ी सभी दीदियों का कराया जाएगा बीमा आम सभा में अगले साल की कार्ययोजना पर हुई चर्चा फोटो : हरनौत तारा जीविका : हरनौत में मंगलवार को सीएलएफ की आमसभा बैठक में शामिल जीविका दीदियां व अधिकारी। हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत बाजार में तारा जीविका महिला संकुल संघ ने वार्षिक आम सभा में 2024-25 की उपलब्धियों पर चर्चा की। साथ ही अगले साल की कार्य योजना पर चर्चा की गयी। सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) की अध्यक्ष भारती पुजारी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो. अफताब आलम ने कहा कि हरनौत क्लस्टर को एक साल में 28 लाख तीन हजार का शुद्ध मुनाफा हुआ है। जीविका से जुड़कर सैकड़ो...