बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- निशक्त व बुजुर्ग मतदाताओं की करेंगे मदद हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के 176 बूथों पर मतदान के दिन के लिए वोट सारथी तैनात किये गये हैं। ये निशक्त व बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करेंगे। सोमवार को प्रखंड कार्यालीय में बीडीओ डॉ. पंकज कुमार ने इन वालंटियर्स व सहायक बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ के अंदर मोबाइल ले जान प्रतिबंधित है। मतदाताओं से मोबाइल लेकर उन्हें रखने का जिम्मा वालंटियर का होगा। सभी बूथों पर एक-एक को तैनात किया गया है। विशेष सहायत वालंटियर पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान करेंगे। साथ ही बुजुर्ग व निशक्त मतदाताओं को बूथ तक लाने, वोट डालने में मदद करने और उन्हें वापस घर पहुंचाने का काम करेंगे। सभी को मतदान शुरू होने के एक घंटा पहले बूथों पर प...