गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। जीडीए ने नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए एक चौथाई से अधिक जमीन खरीद ली है। साथ ही अन्य जमीन खरीदने को किसानों से सहमति बनाई जा रही है। वहीं, प्राधिकरण ने किसानों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर भी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं, किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम बसाई जाएगी। दो चरण में प्रस्तवित ये टाउनशिप कुल 521 हेक्टेयर में बसेगी, जिसमें आठ गांव की जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। लेकिन पहले चरण में पांच गांव की 350 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप आएगी। इस टाउनशिप को बसाने के लिए प्राधिकरण को किसानों से करीब 336 हेक्टेयर जमीन खरीदनी है। बाकि जमीन प्राधिकरण के पास पहले से मौजूद है। ऐसे में प्राधिकरण ने किसानों से एक चौथाई से ज्यादा जमीन आपसी सहमति बनाकर खरी...