बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता बबेरु के हरदौली गांव के रामलीला मैदान में सैयद अब्बास अली फाउंडेशन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनीता अग्रहरि, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मोहित सिंह, डा. नीलम सिंह-स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ डा. प्रतीक्षा, डा. राधिका तिवारी, डा. सुशील पटेल अन्य डाक्टर्स ने गांव के लोगों का इलाज किया। इलाज के बाद दवा भी दी गयी। फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद असगर अली ने बताया कि कैंप का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। लगभग 80 मरीजों का उपचार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...