हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरदोई। रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसरों को स्वच्छ और सुविधाजनक बनाए रखने के दावे रेलवे स्टेशन पर खोखले साबित हो रहे हैं। जमीनी हकीकत यह है कि स्टेशन का प्रवेश द्वार और आसपास का इलाका गंदगी व दुर्गन्ध से भरा हुआ है। स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा अनौपचारिक रूप से खुले मूत्रालय में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों और उनके परिवारों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से कुछ ही कदम की दूरी पर उठने वाली तेज दुर्गन्ध के कारण लोगों का गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस स्थिति से बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि स्वच्छता को लेकर किए जाने वाले प्रचार और जमीनी हालात में जमीन-आसमान का अंतर है। स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों का आ...