हरदोई, नवम्बर 10 -- यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर शनिवार को सवायजपुर में वृंदावन तिराहे पर क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सतेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बगैर हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को रोककर मुफ्त में हेलमेट वितरित किए। क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने एक दंपत्ति से कहा हेलमेट हमसे मुफ्त में लो। लेकिन पहनकर चलो घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है भइया। कहा हेलमेट सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का कवच है। पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे बताए और यातायात नियमों के पालन की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...