उन्नाव, जुलाई 28 -- गंजमुरादाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर हरदोई पुलिस द्वारा भारी वाहनों पर रोक लगाने व शिवभक्तों के आवागमन से दिनभर रुक रुककर जाम जैसी स्थित बनी रही। गौर करें कि हरदोई क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सुनासीर नाथ शिव मंदिर में पहुंचने के लिए रविवार शाम से ही शिव भक्तों की चहलकदमी शुरू हो गई। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचने हेतु हरदोई पुलिस द्वारा बार्डर क्षेत्र में भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई। जिससे सुबह करीब चार बजे हरदोई उन्नाव मार्ग पर जाम लग गया। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा एक्सप्रेसवे मार्ग के निकट,रघुरामपुर पुलिया व मरी कम्पनी मोड़ के निकट तीन स्थानों पर वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को गुजार कर जाम खुलवाया गया। जिसके बाद पूरे दिन रुक रुककर वाहनों का आवागमन जारी रहा जिससे भीड़ के कारण जाम जैसे हालात बने रहे। पूरे दिन शहर में जा...