पीलीभीत, जून 19 -- नेकी की दीवार समाजसेवी संगठन ने बुधवार को माधोटांडा पुलिस के सहयोग से हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर जागरूकता बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक। इससे लोगों को उनकी जान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी अब घटनाओं के बाद सक्रिय दिखाई दे रही है। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग सेल्फी व नहाने के लिए नहर में कूद जाते हैं और उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती हैं। कई बार सेल्फी लेने से भी ऐसे मामले सामने आते हैं। इसी को लेकर नेकी की दीवार टीम ने बारिश का मौसम और नदी का बढ़ता जलस्तर देखते हुए लोगों को जागरुक करना शुरु कर दिया है। कहा गया कि नहाने और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान न गंवाएं। इसको लेकर नहर के कुछ मुख्य प्वाइंटों पर जागरूकता बोर्ड लगाकर जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...