बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता जनपद हरदोई में थानाक्षेत्र संडीला के रामपुर आंसू निवासी चंद्र प्रकाश यादव के मुताबिक, एक कंपनी में लोन एजेंट है। चमरौडी चौराहा कालूकुआं के एक मकान में किराए पर रहता है। कुछ दिन पूर्व परशुराम तालाब निवासी नईम मंसूरी, कल्लू , गिरवां के स्योढ़ा का आशीष कुमार वर्मा और अशरफ अली ने लोन करवाने के बहाने गुरेह के पास बुलाया। वहां जंग बहादुर के ट्यूबवेल के पास मारपीट करके बैग छीन लिया। उसमें से 14500 रुपये, दो मोबाइल लैपटॉप निकाल लिया। चिल्लाया तो उदयभान सिंह ने बचाया। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर देहात कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...