हरदोई, सितम्बर 5 -- कल्याणमल। रायपुर गांव में गुरुवार की सुबह 7:30 बजे ससुर ने घर बेचने के लिए बहू-बेटे को घर से निकलने के लिए कहा था। बहू ने विरोध किया तो ससुर ने उसकी गर्दन पर वार कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेनीगंज कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि गुरुवार को श्यामू निवासी रायपुर कुरेरी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता झबई ने उसकी भाभी सावित्री के साथ गाली-गलौज व मारपीट करके घायल कर दिया है। उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। नामजद आरोपित झबई निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...