हरदोई, नवम्बर 19 -- पेज दो की लीड - शहर में बने पिंक शौचालय अव्यवस्था का शिकार, कहीं सफाई नियमित न होने से नहीं पहुंच रहे लोग तो कहीं अव्यवस्था का आलम, नगर पालिका कार्यालय परिसर में संचालित पिंक शौचालय पर नहीं मिलते अक्सर कर्मचारी, जिम्मेदारों की लापरवाही से लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी संचालन बेहतर न होने से लोगों को नहीं मिल रहा लाभ जिला अस्पताल में सस्ती दवाएं मिलने का सपना अधूरा, जन औषधि केंद्र पर दवाओं की कमी, मरीजों को लगाने पड़ते निजी मेडिकल स्टोर के चक्कर, महंगी दवाएं लेना मजबूरी, कई प्रकार की दवाओं का जन औषधि केंद्र पर नहीं है स्टाक, जिम्मेदारों की लापरवाही से - रन फार यूनिटी में जनप्रतिनिधियों ने दिया एकता का संदेश, लोगों को मिल जुलकर रहने की नसीहत दी - विद्युत चालित शवदाह गृह बनाने के लिए नहीं मिली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से न...