हरदोई, नवम्बर 16 -- पेज दो की लीड -उखड़ी सड़क से चोटिल हो रहे स्कूली बच्चे: पिहानी ब्लॉक कार्यालय के निकट कटरा बाजार जाने वाले मार्ग पर उखड़ी सड़क परेशानी का सबब बने हुए हैं। बताते हैं कि आए दिन साइकिल सवार स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। गोपामऊ चुंगी से कटरा बाजार जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर रोजाना तकरीबन डेढ़ हजार लोगों का आवागमन रहता है। पेज तीन की लीड -हमलावरों ने लोडर के पहिए में गोली मारकर रोका फिर किया हमला: पिहानी थाना क्षेत्र में सीतापुर जनपद के हमलावरों ने पिकअप डाला में गोली मारकर रोक लिया। उसके बाद हमलावरों पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। -संडीला पुलिस ने दो गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को पकड़ा: एसपी के निर्देश पर संडीला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो अपराधियों को गि...