फतेहपुर, नवम्बर 10 -- खागा। हरदों सीएचसी की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कई मरीजों ने डॉक्टरों पर बाहर की दवाएं लिखने व जांचें कराने का आरोप लगाया है। टीबी के मरीजों की भी बाहर से जांच कराने का आरोप है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई मरीजों और तीमारदारों ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनेक गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बाहर की दवाएं और जांचें लिखी जा रही हैं। एक तीमारदार ने तो यहां तक कहा कि मरीज की टीबी की जांच भी बाहर से कराई गई। जबकि एक अन्य ने कहा कि इंजेक्शन भी बाहर से मंगाया गया। वायरल वीडियो में एक युवक ने आरोप लगाया कि एक मरीज से कहा गया कि यदि पैसे नहीं है तो बाहर जाक...