लखीमपुरखीरी, जून 9 -- कुकुरा इलाके के ग्राम हरदुआ गांव में बाघ ने एक बछड़े को निवाला बना दिया। जिससे फिर इलाके में दहशत का माहौल है। हरदुआ निवासी गोल्डी पुत्र विचित्र सिंह के बछड़े को बाघ ने वाला बना दिया। वन विभाग को सुबह 5:30 बजे सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची बछड़े को दफना दिया। विचित्र सिंह का कहना है कि बछड़ा दरवाजे पर बंधा था। जिसे बाघ रात में खींच ले गया और निवाला बना दिया। इलाके में दहशत कम नहीं हो रही है। अभी तीन दिन पहले बाघ ने ढाका गांव में एक बछड़ा और सिख झाले से कुत्ते को निवाला बना दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...