सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- सुरसंड। थाना क्षेत्र के रघरपुरा गांव से होकर गुजरने वाली हरदी नदी में मंगलवार की शाम एक लावारिश पैशन प्रो. बाइक बरामद होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बरामद बाइक बीआर 30 डब्लू-6137 को कब और किसके द्वारा नदी में फेंकी गयी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण बाइक दिखाई नहीं दे रही थी। इन दिनों किसान अपने खेतों में लगी गेहूं की फसल की पटवन के लिए पंप सेट से नदी का पानी निकाल रहे हैं। इससे पानी का स्तर काफी कम हो गया। पानी घटते ही नदी के पेटी में फंसी बाइक लोगों की नजर में आ गई। लावारिश हालत में बाइक दिखाई देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकीदार फेकन राय को दी। चौकीदार ने मामले की जानकारी थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता को दी। थानाध्यक्ष के निर्देश ...