सीवान, सितम्बर 6 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड़ के सुप्रसिद्ध मेला हरदिया का महावीरी झंडा मेला में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम, भारत माता की जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रखंड़ के विभिन्न गावों जैसे कोइरीगांवा, सदरपुर, कुवही, पड़रौना, चैनचपरा, लौवान, बड़हरिया पुरानी बाजार, पिपराही, तीनभेड़िया सहित अन्य क्षेत्रों से सुसज्जित तरीके के साथ अखाड़ा निकाली गई। मेला देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आखड़े में एक साथ देखे गए। युवकों ने परंपरागत तरीके से अखाड़े में करतब दिखाते नजर आए। वही एसपी मनोज तिवारी, प्रशिक्षु पुलिस उपाध्यक्ष ऋषभ आनंद, सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी अखड़ा मेला में काफी मुस्तैद दिखे।हरदिया महावीरी अखड़ा मेला को लेकर करबला बाजार, ...