पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- हरदा, एक संवाददाता। एनएच-31 से गुजरने वाले हरदा बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण बाजार क्षेत्र में ट्रक, बस, टेम्पो, टोटो और अन्य बड़े वाहनों की भीड़ ने सड़क को संकरा बना दिया है। परिणामस्वरूप किसान, व्यापारी और आम लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर के बाद दूर-दराज से खरीदारी के लिए आने वालों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ती है। इसके साथ ही एनएच-31 के हरदा बाजार और सतकोदरिया मार्ग पर टेम्पो स्टैंड और सड़क किनारे दुकानों के कारण स्थिति और बिगड़ जाती है। शाम चार बजे के बाद तो सड़क पूरी तरह ठप हो जाती है। लोगों ने बताया कि हरदा-सतकोदरिया मार्ग और हरदा-कोलासी मार्ग की चौड़ाई बेहद कम है। इस वजह से जब बड़े वाहन निकलते हैं तो घंटों तक ...