सीतापुर, नवम्बर 28 -- झरेखापुर, संवाददाता। हरगांव में शुक्रवार को कल्लापुर में ट्रेन की चपेट में आकर मोनू राठौर (30) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। बड़ेलिया निवासी मोनू राठौर शुक्रवार सुबह किसी काम से निकले थे। वह घर से निकलकर पैदल ही कल्लापुर रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी लखीमपुर से सीतापुर की तरफ जा रही ट्रेन के चपेट में आ गए। मौके पर ही मोनू की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की। इब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर हरगांव बलवंत शाही ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...