काशीपुर, दिसम्बर 6 -- काशीपुर। सिख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित सिखों ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला फूंका। जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा काशीपुर के तत्वावधान में एमपी चौक पर भारी संख्या में एकत्रित हुए सिख समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपा। जिसमें कहा कि उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान सिख समाज की भावनाओं को आहत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...